OneSignal Kya Hai? WordPress ब्लॉग में OneSignal Push Notification को कैसे जोड़े?

User avatar placeholder
Written by Aashish Kushwaha

December 26, 2022

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की जानेगे की OneSignal Kya Hai और यह कैसे काम करता है| WordPress ब्लॉग में push notification को कैसे जोड़े| यह आपके वेबसाइट की लेटेस्ट पोस्ट notification को यूजर तक पहुंचने का कार्य करता है|

जब हम अपनी वेबसाइट पर कोई नई पोस्ट डालते है तो जितने भी user ने bell notification सब्सक्राइब किया हुआ होता है उनके पास एक massage के रूप में एक notification massage जाता है| जिस पर क्लिक करके यूजर आपकी वेबसाइट पर लैटेस्ट content को पढ़ने के लिए visit करता है|

OneSignal Kya Hai – What is OneSignal in Hindi

OneSignal एक ऐसा platform है जो internet पर काम करने वाले ब्लॉगर को push notification की सुविधा उपलब्ध करवाता है| जब हम इसे अपनी वेबसाइट के साथ जोड़ते है तो हमारी वेबसाइट एक professinal वेबसाइट की तरह दिखती है

  • ये हमें फ्री सर्विस प्रदान करता है|
  • ये हमें unlimited subscribers और notification support करवाता है|
  • ये iOS, Android, Amazon Fire, Amazon Alexa, Safari, Chrome Web, Windows Phone, Chrome Apps, and Firefox को support होता है।

OneSignal फ्री में क्या-2 features देता है

  • Personalized Notifications support करता है|
  • Timezone Delivery देता है
  • Category Opt In Prompt सपोर्ट करता है|
  • Intelligent Delivery देता है|
  • Data Protection देता है|

OneSignal फ्री में क्या-2 Provide करवाता है

OneSignal हमें कई फीचर फ्री में देता है जैसे:👇

  • Limited Personalization
  • Unlimited API Sends
  • Intelligent Delivery
  • A/B Testing
  • GDPR Compliant

OneSignal में Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपको ”google” में OneSignal सर्च करना होगा|
  • उसके बाद जो पहला ”link” मिलेगा उस पर क्लिक करे|
  • फिर आपको OneSignal में signup करना होगा|
  • SignUp करने के लिए आपको OneSignal वेबसाइट में लेफ्ट साइड में signup का बटन मिलेगा| उस पर क्लिक करे|
  • उस पर क्लिक करने के बाद signup करने के लिए एक popup विंडो ओपन होगी|
  • उसमे आपको उसमे आपको अपना email id और पासवर्ड डालना होगा|
  • थर्ड ऑप्शन में आपको Company or Organization Name के बारे में पूछा जायेगा|
  • इसमें आपको अपनी वेबसाइट का नाम enter करना होगा|

इसमें आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देगें| अगर आप facebook, google अकाउंट से भी signup कर सकते है|

WordPress में OneSignal Plugin कैसे install करे

  • इसके लिए पहले आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाना होगा|
  • फिर आपको ”plugin” वाले ऑप्शन पर जाये और add plugin वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे|
  • उसमे आपको सर्च बार में OneSignal सर्च करना होगा|
  • सर्च करने पर OneSignal plugin आपके सामने आ जायेगा|
  • उसे install करे और activate करे|
  • Activate होने के बाद आपको OneSignal plugin के setting में जाना होगा|

सेटिंग में आपको Configuration वाले ऑप्शन पर जाये| फिर स्टार्टिंग में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे उसमे App Id, REST API Key, Safari web id फील करनी होगी ये id आपको onesignal से मिलेगी और सारी सेटिंग को आपको default ही रहने देना होगा| उसके बाद नीचे save के बटन पर क्लिक करना होगा|

ये सारे स्टेप फॉलो करने के बाद कुछ ही घंटो में आपकी साइट में notification बार शो होने लगेगा|

WordPress ब्लॉग में OneSignal Push Notification को कैसे जोड़े?

मै आपको WordPress में OneSignal push notifications को जोड़ने का step-by-step guide हिंदी में बता रहा हूँ. नीचे दिए गए instructions को फॉलो करें:👇👇

Step 1: OneSignal Account Banaye

OneSignal website (https://onesignal.com) पर जाएँ और एक नया अकाउंट बनाये.

जब आप signup करके लॉगिन हो जाएँ, आप OneSignal dashboard पर पहुँच जायेगें.

Step 2: OneSignal mein Naya App Set Up Karein

“Add a new app” बटन पर क्लिक करें.

अपने App के लिए एक नाम प्रोवाइड करें और अपने App का प्लेटफार्म सेलेक्ट करें (Website Push, Mobile Push, या कोई और).

Platform सेलेक्ट करने के बाद, आपको अपने App की सेटिंग पेज पर ले जाया जायेगा.

Step 3: WordPress Plugin Install Kare

WordPress dashboard पर जाएँ.

“Plugins” पर क्लिक करे और “Add New” सेलेक्ट करें.

“OneSignal – Web Push Notifications” plugin सर्च करे और install करके activate करें.

Step 4: OneSignal App ID Aur API Key Ko Configure Kare

WordPress dashboard पर, “OneSignal Push” ऑप्शन पर क्लिक करें.

“Configuration” टैब में जाये.

OneSignal dashboard से “App ID” और “API Key” को कॉपी करें.

WordPress dashboard में, “App ID” और “API Key” को corresponding fields में Paste करें.

Step 5: Notification Settings Configure Kare

“Configuration” टैब के नीचे, “Notification Settings” सेक्शन में जाये.

यहाँ पर, अपने push notifications के लिए default settings कॉन्फ़िगर करें. Title, message, image, buttons, etc. सेट करे.

जब आप सेटिंग को configure कर लेगें, “Save” बटन पर क्लिक करे.

अब आपके WordPress website में OneSignal push notifications इनेबल हो चुके होगें. आप अपने website visitors को push notifications भेज सकते है और उन्हें engage कर सकते है


Onesignal Plugin सेटअप करने के लिए गाइड वीडियो:👇


यह भी पढ़े:👇

Conclusion

आशा करता की आपको पता चल गया होगा की OneSignal Kya Hai और इसे कैसे यूज़ करे| अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये. अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमे अभी सब्सक्राइब करे

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

Aashish Kushwaha

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap