Jar App से पैसे कैसे कमाए 2025 – Full Guide

User avatar placeholder
Written by Aashish Kushwaha

December 28, 2022

Jar App Kya Hai: आज के इस पोस्ट में हम Jar App Review करने वाले है कि Jar App से पैसे कैसे कमाए?

Jar App काफी जयादा Popular हो रही है. जो आज के टाइम में money सेव करने का बहुत अच्छा आप है. इसमें आप indirectly सेविंग कर सकते है

तो हम जानेगें की Jar App कैसे काम करती है क्या इसके फायदे क्या है क्या यह App Gold के अंदर invest करने के लिए Safe है या नहीं है

जार गुल्लक क्या है – Jar App Details in Hindi

सबसे पहले हम Jar App kya hai के बारे में जान लेते है क्या यह कंपनी Real या Fake है (Jar App Real or Fake)

यह Jan 2021 में Jar Technologies Pvt Ltd के द्वारा शुरुआत हुई थी और 1 साल के अंदर इसने 32 million डॉलर से जयादा Funding की रैस की है Tiger Global से, जोकि World का सबसे बढ़ा venture capital firms है

Play Store पर इसके 50 लाख से जयादा Download हो चुके है जैसे हमने बताया है कि Brand अम्बेसडर Nana Patekar है.

Jar App Customer Care Number+91-6366693874
Jar App Email info@changejar.in

अगर आप Trust Factor देखेगें Company के प्रोस्पेक्टिव से तो काफी अच्छा Growth है यहाँ पे, मतलब निस्‍संदेह आप इसपे Trust कर सकते है

तो दोस्तों अब हम बात करते है की ये App काम कैसे करता है

जार एप्लीकेशन क्या है – What is Jar Saving App in Hindi

तो दोस्तों आपको यह तो समज में आ गया कि बासिक्ली एक तरह से Saving टाइप App है तो अगर किसी को Saving करने की आदत नहीं है बस उसको एक्सपेंस करने की आदत है तो Essaly इस App के थ्रू Digital Gold में Investment कर सकता है. वहां पर आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.

ये जो App है वो उसके Expensive को Track करेगी और उसके जो Round ऑफ़ फीगर होगें उसे Daily बेसिस पे Digital Gold के अंदर इन्वेस्ट करते रहेगें

Jar App से पैसे कैसे कमाए? (Jar App काम कैसे करता है)

Jar App तीन Step के अंदर काम करता है चलिए जानते है कि Jar App कैसे यूज़ करते है:- 👇👇

सबसे पहले इस App को आपको Download करना होगा

Download करने के बाद ये आपसे कुछ Permission मांगेगा, आपके SMS को एक्सेस करने के लिए

SMS को एक्सेस करने की Permission इसलिए मांगता है ताकि जब भी आप कोई खर्चा करे तो आपका जो डेबिट का मैसेज आता है उसको Track कर सके. उस App को पता चल सके की आपने कुछ न कुछ Expensive किया है

उसके बाद आपका जो भी Expensive होगा उसे राउंड ऑफ़ करंट है Near by five से,

में Example देना चाहूंगा किस आपने 93 का बिल Zometo के ऊपर Pay किया, तो ये क्या करेगा ऑटोमाटक्ली 2-7 Rs. Digital Gold के अंदर Investment कर देता है

ये जो पूरा Process है automatically रहता है आप कह सकते है कि आपके Bank Account से Auto Debit हो जाता है

यह आपको Daily Saving का Option हो जाता है जहां पे एक Amount यहाँ पे Fix कर सकते है और अपनी जो UPI है उसे Mandate कर सकते है

इनका जो Auto Debit का Feature है वो UPI के थ्रू काम करता है. एक बार आपको UPI को Mandate करवाना पढता है उसके बाद Daily बेसिस पर पैसे कट-कट के Gold के अंदर Investment होते रहेगें

Jar App में Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपको कुछ image Slide शो होगी जिसमे जिसमे बताया जायेगा कि Jar App में कैसे अकाउंट बनाना है
  • उसके बाद आपको Mobile नंबर डालना होगा फिर Next पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर कन्फर्म करे
  • फिर आपने नाम डालें
  • अपनी Age डालें
  • Gender में आप Male है या Female सेलेक्ट करे और Next करे
  • प्रोफाइल Image में एक Sample इमेज सेलेक्ट करे
  • उसके बाद Allow SMS Permission में Grant Permission पर क्लिक करें
  • Dont’s Forget to Grow Your Saving में Yes Saving पर क्लिक करे

क्या Jar Company Digital Gold Buy करने वाली App है?

क्या Jar Company एक्टुअल में Gold बय करती है. यहाँ पर Jar कंपनी ने क्या कर रखा है. एक SafeGold कंपनी जो India’s Largest Digital Gold Exchange Platform है उसके साथ Tab कर रखा है.

अगर आप और Platform देखेगें। Paytem, Phone Pay, Amazon Pay, Flipkart, Axis Bank जहाँ पर भी आपको Digital Gold की सुविधा मिलती है.

Mostly सभी ने यहाँ पे SafeGold के साथ Tab कर रखा है

क्योंकी यही India का सबसे बढ़ा Digital Gold Exchange Platform है. यहाँ पर जितने भी transection होगें Jar App के ऊपर वो सरे SafeGold के अंदर होगें। SafeGold के अंदर क्या होता है

मान लीजिये आज आपने SafeGold में 10 रूपए का इन्वेस्टमेंट किया तो SafeGold एक्टुअल में 10 रूपए का Gold Buy करता है और उसे Save करता है

Jar App Safe है या नहीं है (Jar App is Safe or Not)

  • यह Safe है क्योँकि इसमें Transaction बढे ही स्मूथली हो जाते है जो UPI Mandate है वो भी पूरी तरह से सेक्योर है
  • मानलीजिए अगर आप की आप बंद हो गई है तो आपका गोल्ड बिलकुल Safe रहेगा क्योँकि यहाँ जितने भी Transation होगें SafeGold के अंदर होगें
Jar App Download

Jar App Se Paise Kaise Nikale

अगर आपके मन में ये सवाल आता है jar app se paise withdrawal kaise kare

तो आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस Paytm, Google Pay, PhonePay किसी में भी पैसे निकाल सकते है

अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे

https://www.youtube.com/watch?v=2Psm9NlPIhU

अन्य पढ़े 

FAQs

Q : Jar App ka Malik kon hai?

Ans : Nishchay AG

Q : Jar App kis Desh ki Company hai?

Ans : India

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ कि आपको Jar App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी मिल गई होगी, फिर भी अगर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करे. आपने दोस्तों को शेयर करने के लिए नीचे social media पर क्लिक करे

Aashish Kushwaha

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap