अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Best WordPress Plugins In Hindi के बारे में जरूर पता होना चाहिए। जो आपके ब्लॉग को Success दिलाने में बहुत कारगर सिद्ध होगें। आज हम इसी बारे में बात करने वाले है कि ब्लॉग को Successful बनाने के लिए हमें कौन से Plugins यूज़ करने चाहिए
जब हम WordPress पर एक ब्लॉग बनाते है तो हमें यह नहीं पता होता कि हमें कौन से Plugins यूज़ करने है. इसीलिए हम कुछ ऐसे Plugin को यूज़ कर लेते है जिसकी वजह से website speed स्लो हो जाती है. इसका कारण होता है Website में Java Script का अधिक बढ़ जाना।
हम आपने ब्लॉग को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई सारे अलग-अलग Plugin को Install कर लेते है जिसकी वजह से वेबसाइट लोडिंग टाइम बढ़ जाता है
ये सारी गलतियां Beginner ब्लॉगर के साथ होती है जो अपने कंटेंट को बेटर बनाने कि बजाये Customization पर जयादा ध्यान देते है. लेकिन आपको बता दूँ कि आपको आपने Content पर जयादा ध्यान देने की जरुरत है
और आपको अपनी वेबसाइट में जयादा प्लगइन को Install नहीं करने है चलिए जानते है हमें अपने ब्लॉग में कौन-कौन से प्लगइन इनस्टॉल करने चाहिए 👇👇
Table of Contents
Toggleहमें कौन से Plugin ब्लॉग/वेबसाइट में Use करने चाहिए
आज हम आपको WordPress Plugin List देने वाले है जो आपकी वेबसाइट को Success दिलाने में बहुत मदद करेगी।
WordPress Blog Plugin आप फ्री में यूज़ कर सकते है. हम आपको बताएगें कि आपको आपने ब्लॉग में कौन-कौन से प्लगइन यूज़ करने चाहिए
चलिए समय न गवाते हुए चलिए जानते हैं कि Best WordPress Plugins for blog कौन से है
Best Free WordPress plugin in Hindi for Websites
#Gutenberg
Gutenberg वर्डप्रेस का ब्लॉग एडिटर Plugin है जिसकी मदद से आप Blog में Content Writting में बहुत मदद करता है. इसके 2020 में 300000 से भी अधिक एक्टिव Download है. गुटेनबर्ग में आप 54 से भाषाओ में कंटेंट लिख सकते है
कई प्रकार के फीचर देता है जैसा कि हमने आपको बताया है कि ये एक Block एडिटर है तो इसमें आप किसी भी इनस्टॉल Plugin के टूल को आसानी से Embed कर सकते है
ये आप Classic Editor के मुकाबले कई फीचर फ्री में देता है और ये उससे फ़ास्ट भी है. इसमें आप Classic एडिटर का यूज़ भी आसानी से कर सकते है. जिससे आप Read more लिंक आसानी से क्रिएट कर पाएंगे
#Rank Math
RankMath एक Seo Plugin है. जिसकी मदद से आप On-Page Seo आसानी से कर सकते है. RankMath Other Paid Seo प्लगइन के मुकाबले कई Feature फ्री में प्रदान करता है
RankMath में आपको Sitemap Create करने में मदद करता है. इसमें Web stories का एक अलग से ऑप्शन मिल जाता है. आज के टाइम में Web stories क्रिएट करके लोग आपने वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक ला रहे है लेकिन कई यूजर ऐसे यही जो Web Stories बनाते तो है लेकिन उसमे Amp Issue आ जाता है
Read More: Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare?
लेकिन Rank Math Plugin में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है ये Web Stories के साथ पूरा Compatible है. Rank Math में आपको फ्री में कई ऑप्शन मिल जाते है जो आपको Yoast या Other Seo Plugin में नहीं मिलते। इसलिए आपको Rank Math Seo Plugin को यूज़ करना चाहिए
#JetPack
JetPack एक All in One प्लगइन है जिसमे आप अपने Post View के साथ साथ कई फीचर उपलब्ध करवाता है. JetPack में हम अपनी पोस्ट को Automatecally सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Linkedin आदि पर शेयर कर सकते है
ये आप JetPack Security भी उपलब्ध करवाता है लेकिन उसके लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा। जेटपैक से आप अपने ट्रैफिक को चेक कर सकते है कि किस Post से कहाँ कहाँ से ट्रैफिक आ रहा है
इसमें आप टैफिक का पूरा Anlaticies चेक कर सकते है. इसमें आप टैफिक की पूरी डिटेल मिल जाती है कि कहाँ-2 से ट्रैफिक आ रहा है
#UpdraftPlus
ये एक फ्री Backup Plugin है. अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप को पता होगा कि हमारी साइट के लिए Backup कितना जरुरी है
अगर आपको नहीं पता तो बता दू कि अगर आपकी साइट Hack होती है या किसी कारण से आपकी साइट Delete हो जाती है तो एक Backup ही होता है जो आपकी Website को बचाता है
मतलब यह है कि UpdraftPlus प्लगइन से आप जो Backup लेते है तो अगर आपकी साइट किसी कारण वस् Delete या हैक हो जाती है तो अगर आपने बैकअप ले रखा है तो आप इसे Restore कर पायेगें।
#WP Rocket
ये एक Cache Plugin है जो आपकी साइट की स्पीड को बढ़ने के लिए बहुत मदद करता है. जिससे आपकी साइट कि लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है.
WP Rocket प्लगइन आपकी वेबसाइट में से बेकार के cache को डिलीट कर देता है जिससे आपकी Website की Speed बरक़रार रहती है
इसमें आपको एक ऑप्शन Lazy Load Image का मिलता है. जो आपकी साइट की स्पीड बढ़ने के लिए बहुत ही उपयोगी है. Lazy Load की वजह से जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर Image का लोडिंग टाइम बढ़ जाता है और उसकी वजह से आपकी वेबसाइट पहले ओपन हो जाती है
जिससे यूजर को जयादा वेट नहीं करना पढता है. आपकी वेबसाइट टाइम से पहले ओपन होने लगती है जिससे जयादा टैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है
इसलिए WP Rocket Plugin अपनी वेबसाइट में जरूर इनस्टॉल करें
#Ad Inserter
Ad Inserter एक वर्डप्रेस प्लगइन है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट में Google Adsense की एड्स को आसानी से लगा सकते है. इसको यूज़ करना भी एकदम आसान है
इसमें हमें एक बार Ads सेटअप करनी होती है और वह सभी कंटेंट लागू हो जाती है. इससमे आपको Ads Selection का फीचर मिलता है जिसमे आपको सेलेक्ट करना होता है कि आपको पोस्ट में किस जगह एड्स प्लेसमेंट करनी है
इसमें आप इसे Install>>Activate करके सिम्पली Ads Code डालना होता है इसमें आपको 16 सेक्शन मिलते है. हर सेक्शन में आप एड्स को सेट कर सकते है कि किस Post या Page में हमें कहाँ एड्स शो करवानी है
ये एक Best Ads Inserter प्लगइन है अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एड्स शो करवाना चाहते है तो इस Plugin को जरूर यूज़ करें। इससे आप आसानी से Ads Insert कर पायेगें
#Ad Invalid Click Protector
आप अपनी वेबसाइट में एड्स तो लगा लेते है कि आपको पता है कि अगर कोई यूजर जान बुझ कर बार-बार आपकी एड्स पर क्लिक करता है तो आपका Adsense अकाउंट Disable होना का खतरा बढ़ जाता है
अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो ऐसे में कई लोग होते होगें, जो आपकी एड्स बार-बार क्लिक करके आपके Adsense को नुकसान पहुंचना चाहते होगें। ऐसे में यदि आप Ad Invalid Click Protector Plugin का यूज़ करते है तो आपका Adsense अकाउंट पूरी तरह से Safe हो जाता है
क्योँकि ये आपकी Ads पर होने वाली Invalid एक्टिविटी को रोकता है. यदि कोई यूजर आपकी Ads पर जानबूझ कर बार-बार क्लिक करता है तो Ad Invalid Click Protector प्लगइन उस डिवाइस के IP Address को कुछ दिनों के लिए Block कर देता है
#itheme Security (Solid Security)
ये एक सिक्योरिटी प्लगइन हैं जो हमें हैकर और Malware, Spam कमेटं आदि से बचाता है. अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके वेबसाइट में एक Security plugin होना अनिवार्य है
अगर आप कोई Security Plugin आपने वेबसाइट में इनस्टॉल नहीं करते तो आपके साइट के लिए खतरा बन सकता है. अगर कोई हैकर आपकी वेबसाइट को हैक कर लेता है तो आपकी सारी मेहनत एक पल में ख़तम हो जाएगी
इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Security Plugin होना बहुत जरुरी है. इसमें आपको एक खास फीचर मिलता है वो यह है कि इसमें आप अपने Login Address को चेंज कर सकते है जिससे हैकर को कभी आपके साइट का लॉगिन पासवर्ड पता नहीं चलेगा और आपकी साइट पूरी तरह से Safe हो जाएगी
FAQ’s
Q: What plugins should I use for WordPress blog?
Q: What are key blogging plugins?
Q: What are the top 5 plugins you typically use with WordPress?
Q: Is WordPress still the best for blogs?
Q: How many plugins is too many?
Q: Which SEO plugin is best for WordPress?
Conclusion
आशा करता हूँ कि आपको इस Best WordPress Plugins In Hindi पोस्ट से कुछ जानने को मिला होगा। आपको पता चल गया होगा कि हमारे वर्डप्रेस ब्लॉग में किस Plugin को यूज़ करना है और जयादा प्लगइन से हमारे साइट को क्या नुकसान होते है
अगर आप इस Method का उपयोग करोगें तो आपको जरूर अच्छे रिजल्ट मिलेंगे
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे Like और कमेंट करे. आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।
अगर आप हमारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है
“मैं Aashish Kushwaha, एक passionate content creator और digital entrepreneur हूँ। मुझे Blogging, SEO और Affiliate Marketing का real-time अनुभव है और मैं अपने ब्लॉग पर step-by-step tutorials, case studies और earning tips share करता हूँ। मेरा mission है कि हर beginner blogger online दुनिया में अपना career बना सके।”
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- More
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
Discover more from Akblogger
Subscribe to get the latest posts sent to your email.