How to Upload Custom Theme in Blogger – Full Guide

User avatar placeholder
Written by Aashish Kushwaha

December 17, 2022

How to Upload Custom Theme in Blogger: अगर आप एक ब्लॉगर है और Blogspot पर काम करते है तो आपको वहाँ पर सबसे बढ़ी दिक्कत यह आती है कि वहाँ पर हमें आपने मन-पसंद की Theme/Template नहीं मिलते है. इसके लिए हमें मैन्युअल इंटरनेट से डाउनलोड करने पढ़ते है.

लेकिन इनस्टॉल करने के बाद सबसे प्रॉब्ल्र्म यह आती कि How to Upload Custom Theme in Blogger (ब्लॉगर में Custom थीम कैसे Upload करें) आज हम इसी बारे में बात करने वाले है. अगर आप जानना चाहते है कि Blogger में Custom Theme कैसे Add करें? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

Blogger पर हमें कई फ्री थीम मिल जाती है लेकिन उसे customize करने में बहुत दिक्कत आती है और हमें उसे Manage करने में कई परेशानियों का सामना करना पढता है

अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको एक Custom Blog Templete/Theme की आव्सकता होगी, उसके लिए आपको Custom Theme को डाउनलोड करके Blogger में Upload करना होगा

चलिए आगे जानते है कि ब्लॉगर Blogger में Theme कैसे Install करे

How to Upload Custom Theme in Blogger Guide Step-By-Step

अगर आप ब्लॉगर पर Custom थीम लगाना चाहते है तो आपके सामने सबसे बढ़ा सवाल यहाँ आता है कि Blogger Blog के लिए Theme कहाँ से लाये और कहाँ से डाउनलोड करे?

उसके लिए आपको Internet पर कई वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ पर आपको Blogger के लिए फ्री में कई Templets मिल जायेगें। जहाँ से आपको फ्री में अपनी मन पसंद की Theme डाउनलोड कर सकते है

हमने उस पॉपुलर वेबसाइट के नाम नीचे दिए हुआ है. जहाँ से आप फ्री में Blogger के लिए Theme डाउनलोड कर सकते है:-

Blogger Theme Free Download👇

जब आप Blogger के लिए New Custom Theme डाउनलोड करेगें। तो Blogger Theme Zip फाइल के रूप में डाउनलोड होगी, उसे आपको Compress करना होगा। Compress करने के लिए आपको फाइल पर Right पर क्लिक करें उसके बाद Extect Here का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद Zip फाइल का एक फोल्डर बन जायेगा, उसमे आपको एक Xml फाइल मिलेगी उसे आपको अपने Blogger theme में Upload करना होगा

How to Add Custom Theme in Blogger (ब्लॉगर में कस्टम थीम कैसे अपलोड करें)

स्टेप-1: Blogger में Custom Theme डालने के लिए आपको पहले Blogger के डैशबोर्ड में जाना होगा

स्टेप-2: उसके बाद Sidebar में Theme का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप-3: फिर आपको नई विंडो में Customize का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें, उसके साथ Down Errow पर क्लिक करें

स्टेप-4: वहाँ आपको एक ऑप्शन Restore का मिलेगा, उसमे आपको अपनी Xml File अपलोड करनी होगी

स्टेप-5: ध्यान रहे कि आपको यहाँ पर Xml फाइल ही अपलोड करनी है. अगर आप कोई दूसरी फाइल Example, उसमे आपको Php अपलोड करते है तो आपको Error शो हो जायेगा

इसीलिए आपको Xml File ही अपलोड करनी है 👍👍

स्टेप-6: अगर आपकी Theme Successfuly अपलोड हो जाती है तो आपको कोई भी Error शो नहीं होगा

स्टेप-7: Theme इंस्टाल होने के बाद आप आपने Blog का प्रीव्यू चेक कर सकते है कि Theme Apply हुई है या नहीं

Custom Blogger Theme के क्या-क्या फायदे है

  • Custom Theme में आपको एक Header का सेक्शन मिलता है. जहाँ पर आप Menu बार सेट कर सकते है
  • Ads लगाने के लिए अगर से separate ऑप्शन मिलता है जिससे आपको Ads प्लेसमेंट में आसानी होती है
  • इससे आपका ब्लॉग एक Professional Blog की तरह दिखता है
  • इससे आपको ब्लॉग को Manage करना आसान हो जाता है
  • Social Media के लिए एक अलग ऑप्शन मिल जाता है जहा से हम सोशल मिडिया को Edit और Save कर सकते है

How to Edit Blogger Template Xml

अगर आप Xml थीम में कुछ Edit करना चाहते है. तो आपको उसके लिए आपको Theme वाले ऑप्शन पर जाये और Customize में Edit HTML पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने Edit Xml का पेज ओपन हो जायेगा। उसमे आप जो भी Edit करना चाहे कर सकते है

Edit करने के बाद आपको ऊपर Save के बटन पर क्लिक करना होगा

Customize में एक ऑप्शन Mobile थीम का भी मिलता है इसमें अगर आप मोबाइल के लिए Blogger की डिफाल्ट Theme यूज़ करना चाहते हैं तो आप इससे थीम सेलेक्ट कर सकते है

Theme लगाने से पहले जानकारी

  • थीम Mobile Friendly होनी चाहिए, ताकि मोबाइल समन्धि कोई Error न आये.
  • Theme का Size जयादा बढ़ा न हो
  • Theme Light Weight होनी चाहिए
  • Theme की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट होनी चाहिए
  • थीम लगाने से पहले अपनी पिछली थीम का Backup ले, ताकिताकि बाद में कोई Error आने पर आपकी पोस्ट डिलीट न हो

यह भी पढ़े:👇

FAQ’s

Qs: How do I add a downloaded template to Blogger?

Ans: अगर आप ब्लॉगर में Templete यूज़ करना चाहते हो तो उसे Xml Formet होना जरुरी है, क्योँकि Blogger Xml थीम को स्पपोट करता है

Qs: How do I customize my Blogger Template 2022?

Ans: अगर आपने कस्टम Theme यूज़ करी है तो आप Layout वाले सेक्शन में जा कर इसे आसानी से Customize कर सकते है

Qs: How do I add a third-party theme to Blogger?

Ans: इसके लिए आप जो भी थीम इनस्टॉल करना चाहते है उसे Xml में करके अपलोड करे

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी How to Upload Custom Theme in Blogger पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर बताये

अगर आप हमारी लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया पर फोल्ल्व करे

Aashish Kushwaha

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap