ब्लॉग क्या होता है? इसके प्रकार और प्रक्रिया

blog kya hota hai hindi (1)

दोस्तों, आपका akblogger.in में हार्दिक स्वागत है. आज हम बात करने वाले की ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग क्या काम करता है, इसके क्या फायदे है

आज हम इसी बारे में बात करेगें। अगर आप Blogging सीखना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग में success पाना चाहते हो, ऑनलाइन घर बैठे लाखो पैसे कामना चाहते हो तो इस पोस्ट लास्ट तक पढ़े.

इसमें हमने स्टेप बय स्टेप बताया है कि Blog Kya Hota Hai in Hindi

चलिए जानते है ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी 🤠👇

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है – What is Blog in Hindi

blog kya hota hai hindi (1)

ब्लॉग एक प्रकार का information website होता है, जिसमे हर प्रकार की इनफार्मेशन दी होती है. ये ब्लॉग blogger द्वारा बनाये जाते है जो अपनी नॉलेज के बेस पे blog पर लिखते है

इसमें blogger को ब्लॉग पोस्ट लिखकर publish करना होता है. Blog पोस्ट पब्लिश करने के बाद पोस्ट गूगल में लाइव हो जाता है

ब्लॉग में अलग-अलग nish पर blog बनाये जाते है. जैसे health ब्लॉग, education ब्लॉग, tech ब्लॉग, food ब्लॉग जैसे कई तरह के ब्लॉग बनाये जाते है

Read more: Nish Blogging Kya Hai || What Is Nish Blogging In Hindi

ब्लॉग पोस्ट क्या है – What is Blog Post in Hindi

ब्लॉग में जो आर्टिकल लिखा जाता है उसे Blog post कहते है। ब्लॉग पोस्ट आप हर language में लिख सकते है.

ब्लॉग पोस्ट में एक blogger जो भी पोस्ट लिखता है, पहले वो उस आर्टिकल के बारे में online और offline दोनों जगह से पूरी जानकारी एकत्रित करता है फिर वह अपनी भाषा और नॉलेज के बेस पर आर्टिकल लिखता है

Read more: SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे, जो आसानी से Google में Rank करे?

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है – How to Write a Blog Post

ब्लॉग लिखने के लिए आपकी typing speed का भी अच्छा होना जरुरी होता है 👨‍💻

एक ब्लॉग लिखने के लिए आप जिस पर भी बारे में आर्टिकल लिखना चाहते है. उस के बारे में पहले keyword research करनी होती है

Keyword रिसर्च से मतलब, आप जो भी पोस्ट लिखते हो उसे एक keyword पर rank करवाया जाता है. ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए keyword का comptition, volume, keyword difficulty चेक करनी होती है

ब्लॉग पोस्ट में heading का प्रयोग किया जाता है. Heading भी ब्लॉग पोस्ट में H1 से H6 तक प्रयोग की जाती है

Internal linking और External linking का प्रयोग किया जाता है और लास्ट में ब्लॉग पोस्ट के ending में उस पोस्ट से रिलेटेड conclusion देना होता है

Read more:

ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे करते है?

एक ब्लॉग बना कर उस पर जो work किया जाता है उसे blogging कहते है.

केवल ब्लॉग लेखन ही ब्लॉग्गिंग नहीं होता, उसके पीछे एक blogger को अपनी ब्लॉग post को रैंक करवाने के लिए कई ऐसे काम होते है जो एक ब्लॉगर को करने होते है

जैसे SEO, Internal linking, External linking, On-Page SEO, Off-Page SEO और Keyword Research आदि

ब्लॉग के लिए क्या-क्या जरुरी होता है?

ब्लॉग बनाने के लिए हमें एक domain और hosting की जरुरत होती है. जिस पर हमारा ब्लॉग निर्भर होता है.

Domain एक प्रकार का वेब address और web hosting एक प्रकार का घर है जिसमें हमारी वेबसाइट होस्ट की जाती है

  • Example के लिए, जैसे हमारा डोमेन akblogger.in है

ब्लॉग के लिए होस्टिंग purchase करने के बाद उसमे wordpress को इनस्टॉल किया जाता है. जिस पर आपके blog से सम्बंदित सभी काम किये जाते है

वर्डप्रेस को use करने के लिए आपने जिस होस्टिंग पर wordpress इनस्टॉल किया है उस hosting server को domain के साथ कनेक्ट करना होता है कनेक्ट होने के बाद आप अपनी ब्लॉग्गिंग Journey शुरू कर सकते है

ब्लॉग बनाने से पहले क्या-क्या पता होना जरुरी है?

अगर आप एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको जिस भी निष् पर ब्लॉग बनाना है उसके domain का नाम भी आपको उस निष् के accoding ही रखना चाहिए

आपको अपनी ब्लॉग की hosting के लिए अच्छे famous hosting server को use करना चाहिए.

⚠आपको अपने डोमेन नाम में किसी भी brand name को यूज़ नहीं करना चाहिए

  • फ्री होस्टिंग से बचें
  • डोमेन नाम को जयादा लम्बा न रखे
  • डोमेन नाम में number और spacial charactor (Example: @,$,%,#,&) रखने से बचें

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है (Types of Blog in Hindi)

दोस्तों कई प्रकार के अलग-अलग ब्लॉग बनाये जाते है जिसका मकसद भी अलग-अलग होता है जैसे 👇👇

पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog)

कई लोग ऐसे होते है जो अपनी जानकारी को लोगो तक पहुंचने के लिए blog की मदद लेते है. उनका मकसद ब्लॉग से पैसे कामना नहीं होता, बस वे आपने fasion के तोर पर blogging करते है

निष् ब्लॉग (Nish Blog)

ये एक निष् के ऊपर बनाया गया blog होता है जिसमे ब्लॉगर एक ही निष् या category के ऊपर लिखता है.

  • Example के लिए, मेरी निष् blogging है तो में सिर्फ blogging से रिलेटेड ही article इस ब्लॉग पर डालूँगा।

अगर आप जानना चाहते है कि निष् ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो हमने इसका लिंक दिया है उसे checkout करें 👆👆

मल्टी निष् ब्लॉग (Multi Nish Blog)

अक्सर आपने देखा होगा कि एक ही ब्लॉग में आपको कई प्रकार जानकारी मिल जाती है. उसमे आपको बहुत से केटेगरी मिलती है जिसमे आपको अलग-अलग जानकारी मिलती है. उसे आप Multi Nish Blog कह सकते है

एफिलिएट ब्लॉग (Affiliate Blog)

जब आप किसी Product के बारे में जानने के लिए किसी blog पर visit करते है तो आपको उस Blog में उसकी detail के साथ-साथ एक Buy Now का लिंक भी देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट को purchase करते है

दरसल में वो एक affiliate link होता है जिस से कुछ भी खरीदने पर उस ब्लॉग के मालिक को उसका कमीशन मिलता है.

इस प्रकार affiliate blog अपने ब्लॉग से अच्छी इनकम generate करते है

दुनिया में हजारो निष् है जिस पर ब्लॉग बनाया जाता है ब्लॉग किसी भी topic पर हो सकता है. में आपको recommend करुगा की आप को जिस चीज में experience है उस पर ब्लॉग बनाये। 👍

ऐसा करने से आप उस पर आसानी से आर्टिकल बना पायेगें। जो आपको blogging में सफल ब्लॉगर बनने में मदद करेगा 👨‍💻

इसके विपरीत अगर आप किसी ऐसे निष् पर ब्लॉग बनाते है जिस के बारे में आपको बिलकुल भी नॉलेज नहीं है तो उस पर आपको ब्लॉग आर्टिकल बनाने में बहुत परेशानियों का सामान करना पढ़ सकता है. हमेशा अपनी निष् के accoding ही ब्लॉग बनाये

how to write a blog

ब्लॉग शुरू कैसे करें – How to Start a Blog

ब्लॉग शुरू करने के लिए, निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं: 👇👇

1 – लक्ष्य निर्धारित करे

ब्लॉग शुरू करने से पहले, अपने ब्लॉग का लक्ष्य निर्धारित करें।

आपको तय करना होगा कि आप किस Topic पर लिखना चाहते हैं, किस तरह का ऑडियंस टारगेट करना है, और अपने ब्लॉग से किस प्रकार की वैल्यू प्रोवाइड करवाना है।

2 – ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें

अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें।

जैसे की मैंने पिछले सवाल में बताया, आप वर्डप्रेस, ब्लॉगर, टम्बलर, या मीडियम जैसे प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं। अपनी आवश्यकताएं और प्रकृति के अनुसार सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करें।

3 – डोमेन और होस्टिंग तैयार करें

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन चाहते हैं, तो एक Domain Name रजिस्टर करें।

आप डोमेन रजिस्ट्रार जैसे GoDaddy, Namecheap, या BigRock का इस्तमाल कर सकते हैं। सबसे पहले, होस्टिंग अकाउंट तैयार करें या होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग प्लान खरीदें।

Beginners Blogger Best Recommended Hostinger Hosting:

Hostinger Hosting

Hostinger – Fast & Affordable Web Hosting.

Lightning-speed servers aur 99.9% uptime guarantee.

Easy-to-use control panel with 1-click WordPress install.

24/7 expert customer support.

Apni website ko secure, fast aur reliable banaiye Hostinger ke saath

We earn a commission if you make a purchase, at no additional cost to you.

4 – ब्लॉग को सजाएं

ब्लॉग को सजाने के लिए अपने ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करें और Theme/Template चुनें।

अपने ब्लॉग की branding के लिए Logo और Header image जैसे ग्राफिक्स का इस्तमाल करें। ब्लॉग की लेआउट, फॉन्ट, और कलर स्कीम को customize करें।

5 – कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाएं

एक अच्छी कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाएं, जिमसे आप तय करें कि किस तरह के आर्टिकल लिखना है, किस तरह के टॉपिक्स पर फोकस करना है, और किस प्रकार का कंटेंट अपने दर्शकों के लिए मूल्यवान होगा।

नियमित और लगातार ब्लॉगिंग time management (शेड्यूल) बनाएं

6 – High-Quality वाला कंटेंट

अपने ब्लॉग के लिए high quality वाली और सूचनात्मक content लिखे

ध्यान रखने के लिए अपने दर्शकों के लिए valuable information प्रदान करें। ध्यान दें कि आपका कंटेंट सही व्यक्तगत ढंग से लिखा गया हो और देखने में आकर्षित हो।

7 – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ)

SEO techniques का इस्तेमाल करें अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग और विजिबिलिटी के लिए ऑप्टिमाइज करने के लिए।

कीवर्ड रिसर्च करें, मेटा टैग का इस्तमाल करें, यूआरएल स्ट्रक्चर सही रखें, और internal linking / external linking का इस्तमाल करें।

Read more: Google Keyword Planner क्या है इससे Keyword Research कैसे करे?

8 – सोशल मीडिया प्रमोशन

अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करें।

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, और अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करें अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को शेयर करने के लिए।

सोशल मीडिया में अपने ब्लॉग को प्रमोट करके दर्शकों को बढ़ाने का प्रयास करें।

9 – अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें

अपने ब्लॉग के पाठक और दर्शकों के साथ बातचीत करें। Comments का जवाब दें, सोशल मीडिया पर feedback और प्रश्नों का समाधान करें, और अपने पाठकों के सुझाव और विचारों को महत्त्व दें।

इससे आपके पाठकों के साथ जुड़ाव बढ़ेगा और आपकी कम्युनिटी (Community) और भी मजबूत होगी।

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म (Platform of Blogging in Hindi)

हिंदी में ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म है। यहां, मैं आपको कुछ लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताता हूं: 🙎👇

वर्डप्रेस (WordPress.com)

वर्डप्रेस एक बहुत ही प्रसिद्ध और फ्लेक्सिबल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। ये आपको Hindi, English and Other Language में ब्लॉगिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।

आपको एक वर्डप्रेस होस्टिंग अकाउंट की जरूरत होती है, जिसके बाद आप वर्डप्रेस की मदद से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। वर्डप्रेस में आप अपने ब्लॉग के लिए custom domain भी इस्तमाल कर सकते हैं।

ब्लॉगर (Blogger.com)

ब्लॉगर गूगल द्वारा प्रदान किया गया एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। आप अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करके एक ब्लॉग बना सकते हैं।

इसमें आपको Free में ब्लॉगिंग करने की सुविधा उपलब्ध होती है। ब्लॉगर में आप अपने ब्लॉग के लिए Subdomain (example.blogspot.com) इस्तमाल कर सकते हैं फिर कस्टम डोमेन भी जोड़ सकते हैं।

टंबलर (Tumblr.com)

टंबलर एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिसपर आप अपने विचार, लेख, इमेज, और मल्टीमीडिया कंटेंट को शेयर कर सकते हैं।

ये भी Free में ब्लॉगिंग की अनुमति देता है। टंबलर पर आप एक ब्लॉग बना सकते हैं और अपने कंटेंट को उसपर पब्लिश कर सकते हैं।

मीडियम (Medium.com)

Medium एक पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप Free में भी लिख सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म आपको क्लीन और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।

आप Medium पर अपने articles को पब्लिश करके उन्हें दूसरे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Platforms को चुनने से पहले, उनके Features, Customization Option, Hosting Facility, Monetization Option, और आपके स्पेसिफिक ब्लॉगिंग के लक्ष्य पर विचार करना जरूरी है।

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके है?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके की बात करे तो आप ब्लॉग से कई तरीके से पैसे कमा सकते है.

  • ⚡ब्लॉग पर AdSense की एड्स लगा कर पैसे कमा सकते है
  • ⚡Amazon एफिलिएट लिंक से पैसे कमा सकते है
  • ⚡Goust पोस्ट से पैसे कमा सकते है
  • ⚡स्पोंसरशिप से पैसे कमा सकते है
  • ⚡दूसरी वेबसाइट के लिए Backlink लगा के पैसे कमा सकते है
  • ⚡आपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है

ब्लॉग्गिंग से हम कितना पैसा कमा सकते है?

अगर बात करे blogging से पैसा कमाने की तो ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप blogging को लेकर कितने सेरियस हो

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है क्योंकि बहुत से ऐसे तरीके है जिससे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है इसके बारे में हम अलग से जल्द ही पोस्ट लेकर आयेगें

कई ऐसे ब्लॉगर है जो महीने के लाखों रूपए कमा रहे है. लेकिन उसके पीछे उनके सालों की मेहनत भी है. अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हो तो आपको पहले एक writer बनना होगा

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

अगर आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने है तो आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में डेढ़ से 2 साल लग जाते है.

लेकिन ये जरुरी नहीं है ये डिपेंड करता है कि आप गूगल को कैसी infomation प्रोवाइड कर रहे है. अगर आप ब्लॉग्गिंग से जल्द ही पैसा कामना चाहते है तो आपको user friendly आर्टिकल लिखना होगा, जिससे यूजर आपके आर्टिकल से बोर न हो, उसे article पढ़ने में मजा आये और लम्बे समय तक आपके पोस्ट पर बना रहे

Read more: 👇👇

FAQ’s: Blog Kya Hai in Hindi

Qs: ब्लॉग्गिंग को हिंदी में क्या कहते है?

Ans: ब्लॉग्गिंग का मतलब है कि किसी भी विषय पर ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना

Qs: ब्लॉग मतलब क्या होता है?

Ans: ब्लॉग एक प्रकार का ऑनलाइन dairy होता है जिस पर ब्लॉगर द्वारा अपनी निष् के according आर्टिकल लिखा जाता है

Qs: ब्लॉग कैसे पढ़े जाते है?

Ans: जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो गूगल आपके सामने कुछ लिंक लेकर रख देता है वो blog ही होते है जिसे आप simply ओपन करके पढ़ सकते है

Conclusion

दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी ब्लॉग क्या होता है कैसी लगी comment में जरूर बताये।

अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमे reply जरूर करे

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks !


Discover more from Akblogger

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “ब्लॉग क्या होता है? इसके प्रकार और प्रक्रिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Discover more from Akblogger

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading