Chrome Web Store Kya Hai और कैसे यूज़ करे – सम्पूर्ण जानकारी

chrome web store hindi

Chrome Web Store Kya Hai in Hindi : आज के समय में google chrome से हर कोई वाकिफ है. जब भी हमे google पर कुछ भी queries सर्च करनी होती है तो हम google chrome की मदद लेते है. गूगल क्रोम other ब्राउज़र के मुकाबले अच्छा result देता है

2022 में आज के chrome काफी develop हो चूका है. इसमें एक नई service ऐड हुई है जिसमे से के का नाम है chrome web store

आज हम इसके बारे में जानने वाले है chrome web store kya hai और chrome extension use kaise kare?


Chrome Web Store Kya Hai in Hindi?

Chrome Web Store गूगल क्रोम का एक Online store है जहां पर आप Chrome extensions, themes, apps, games, और other web-based applications को डिस्कवर, इंस्टॉल, और मैनेज कर सकते हैं। ये स्टोर google chrome browser के यूजर्स के लिए बनाया गया है।

Chrome Web Store पर आपको एक विस्तार की विस्तृत श्रृंखला और ऐप्स मिलते हैं जो आपके browsing experience को बढ़ाते हैं।

यहां पर आप Productivity Tools, Ad Blockers, Language Translators, Social Media Integrations, Games, Entertainment Apps, Educational Resources, News Readers, और बहुत सारी दूसरी category की Applications और Extensions मिलेंगे।

Chrome Web Store में application और extension developers द्वारा क्रिएट किए गए हैं और यूजर्स के लिए उपलब्ध किए गए हैं।

Developers अपने Creation को क्रोम वेब स्टोर पर Submit करते हैं, जहां पर गूगल की तरफ से review और approval प्रोसेस होती है।

Approved extensions और apps वेब स्टोर में publicly available हैं और यूजर्स उन्हें अपने क्रोम ब्राउजर में install कर सकते हैं।

Chrome Web Store में एप्लिकेशन और एक्सटेंशन को सर्च करने, ब्राउज करने और इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलता है। आप specific keywords और categories का उपयोग करके application को खोज सकते हैं।

जब आप किसी extension या app को सेलेक्ट करते हैं, तो आपको उसकी Details, user ratings, screenshots, reviews, और install button दिखाई देते हैं।

Chrome Web Store पर आप अपने google account से लॉगइन करके अपने Installed Apps और Extensions को manage कर सकते हैं। आप उन्हें enable/disable कर सकते हैं, update कर सकते हैं, और uninstall कर सकते हैं।


Chrome Extension Kya Hai?

Chrome extension एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होता है जो google chrome web browser के साथ install किया जाता है। ये extension ब्राउजर के functionality को बढ़ाने और customize करने के लिए बनाया गया होता है।

Chrome extension वेब developers और users के लिए उपयोगी होते हैं।

ये developers को ब्राउजर की functionality को extend करने का ऑप्शन देते हैं, जैसे कि webpage को modify करने, नए फीचर्स add करने, या मौजूदा फीचर्स को customize करने के लिए।

Users के लिए, Chrome Extension एक उन्नत ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करते हैं। ये यूजर्स के लिए special task को सरल करते हैं, जैसे कि Ad-Blocking, Password Management, Language Translation, Productivity Tools, Social Media Integration और भी बहुत कुछ।

Chrome extension को install करने के लिए आपको Chrome Web Store में जाना होता है।

वहां पर आपको विभिन्न Category, जैसे की Productivity, Shopping, Social Media, Entertainment आदि, मैं Extension मिलेंगे। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार Extension चुनें, और उसको install करके यूज़ कर सकते है

Chrome extension बहुत versatile होते हैं, और Developers के लिए flexible development environment प्रोवाइड करते है। Extension development के लिए HTML, CSS, JavaScript, और Chrome एक्सटेंशन APIs का उपयोग किया जाता है।


Chrome Web Store Details in Hindi?

Founded7 December 2010
DeveloperGoogle
Original AuthorGoogle
Total Host Extension in 2022190,000+

Chrome Web Store में एप्लीकेशन (Extension) को यूज़ कैसे करे

Step-1: अगर आप chrome extension को यूज़ करना चाहते है तो सबसे पहले google में सर्च करना होगा chrome web store

Step-2: उसके बाद जो आपको first link मिलेगा, उसपर क्लिक करे. Click करने के बाद आपके सामने chrome web store का interface ओपन हो जायेगा

Step-3: उसमे आपको search bar का option मिलेगा। उसमे आपको search करना होगा। जिस extension को आप यूज़ करना चाहते है.

यहाँ पर आपको कुछ category भी मिल जाती है जिस पर Click करने से उस category के extension शो होने लगते है.

  • अगर आप other किसी extension को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप search कर के ढूढ़ सकते है

Example के लिए, हम आपको बतायगे कि Extension को कैसे यूज़ करना है? चलिए जानते है Step By Step:👇👇

Step-1: मैं एक SEO extension को यूज़ करना चाहता हूँ जिसका नाम है ‘Ubersuggest’

आप जिस extension को यूज़ करना चाहते है उसे सर्च करके add करे. 🙎

Example Search: Ubbersuggest chrome extension

google search ubbersuggest chrome extension

सर्च करने के बाद extension आ जाएगा, उसपर क्लिक करे. उसके बाद ”Add to chrome” का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करे.

Ubbersuggest extension add to chrome

Add to chrome पर क्लिक करने के बाद आपके समाने के popup नोटिफिकेशन में ”Add extension” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करे

ubbersuggest add extension popup window

Add एक्सटेंशन पर क्लिक करने के बाद extension आपके chrome ब्राउज़र में add हो जायगा।👍

Ubbersuggest extension enable

उसके बाद ये extension अपना काम करना शुरू कर देगा, जिस भी purpose के लिए आपने extension install किया है 👨‍💻

मैने Ubersuggest extension को Keyword Research के लिए इनस्टॉल किया है. तो जब में अपने laptop के ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करता हूँ तो Ubersuggest extension मुझे उस keyword से रिलेटेड डाटा देता है

जिससे मुझे अपने content को बनाने में आसानी होती है.

Ubbersuggest search result

  • आपको chrome web store में बहुत से अलग-अलग extension मिल जायेगे।

आपको जिस भी purpose के लिए extension चाहिए, उसे सर्च करे और इसका लाभ उठाये. 🙌

इन एक्सटेंशन का यूज़ जयादातर keyword research के लिए किया जाता है

अगर आप Ubersuggest के बारे में full guide चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े👇


Chrome Extension को Delete कैसे करे

अगर आप किसी extension को आपने chrome ब्राउज़र से delete करना चाहते हो, तो आपको उसके लिए अपने क्रोम ब्राउज़र में extension वाले logo पर क्लिक करना है

उसमे आपको सारे extension शो होगें।

आप जिस extension को delete करना चाहते हो, उसके right side में tree dot पर क्लिक करे

उसमे आपको ”remove from chrome” पर क्लिक करके extension को delete करे

यह भी पढ़े:👇


Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में पता चल गया होगा कि chrome web store kya hai और chrome web store कैसे इस्तेमाल करते है.

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment में जरूर बताना।

इसमें हमने आपको यह भी बताया है कि Extension kya hota hai और chrome extension use kaise kare

इसको यूज़ करना बहुत आसान है एक दो बार use करने के बाद, आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पायेगें

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले कि क्रोम वेब एक्सटेंशन क्या है? और इसके क्या बेनिफिट्स है

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!


Discover more from Akblogger

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Discover more from Akblogger

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading