अगर आप ब्लॉग चलाते हो और article लिखते है तो आपको SEO friendly Blog Post कैसे लिखे के बारे में जरूर पता होना चाहिए
आज हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे कि blog के लिए , SEO Blog Post लिखने के क्या फायदे है. SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखा जाता है
आप चाहे जितना भी अच्छा आर्टिकल लिखते है, और Content, Heading और Paragraph का भी अच्छे प्रकार से यूज़ करते हो फिर भी आपका blog पोस्ट फर्स्ट पेज पर रैंक नहीं करता
जब एक ब्लॉगर पूरी मेहनत के साथ एक ब्लॉग पोस्ट लिखता है और फिर भी उसका पोस्ट रैंक नहीं होता तो ये ब्लॉगर के लिए सबसे बुरी खबर होती है
अगर एक ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग की दुनिया में success होना है उसको तो उसको SEO friendly आर्टिकल लिखना होगा| SEO friendly आर्टिकल से मतलब गूगल को यह बताना होता है कि ब्लॉगर द्वारा जो content लिखा गया है वे किस बारे में है अगर गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में पता चल जाता है की ये ब्लॉग पोस्ट किस के बारे में है तो गूगल में आपके ब्लॉग के रैंक करने के चांस बहुत बढ़ जाते है
SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट क्या है?
Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट एक ऐसा पोस्ट होता है. जो गूगल की तरफ से हर जगह से परफेक्ट होता है. मतलब एक ऐसा कंटेंट जिसमे Internal linking और External linking प्रॉपर तरीके से की गई हो, Content की लैंथ Seo के प्रोस्पेक्टिव से सही हो, Content में मैंन कीवर्ड को bold किया गया हो
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए सबसे पहले SEO को जानना बहुत जरुरी है कि SEO क्या है SEO का पूरा नाम क्या है
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है| SEO ब्लॉग पोस्ट से मतलब है कि आपको गूगल को यह समझाना होता है कि आपका ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर है|
आपको इसमें सर्च keyword को add करना होता है और keyword को ऐसे define करना होता है कि Google को यह पता चल जाये की आपका ब्लॉग पोस्ट किस बारे में है अगर आप इस method में कामयाब हो गए तो गूगल में आपकी पोस्ट फर्स्ट पेज पर शो होने लगेगी|
अगर आपकी ब्लॉग की एक भी पोस्ट viral हो गई तो आपकी website का DA Score बढ़ेगा और साथ-2 income में भी वृद्धि होगी|
✅ 1. Keyword Research करे
अगर आपको नहीं पता की keyword क्या होता है ”Keyword” से मतलब है ब्लॉग पोस्ट का टॉपिक और जिस जिससे यूजर गूगल में सर्च करेगा|
Example के लिए हम गूगल में सर्च करते है ”keyword क्या है” यह एक कीवर्ड है जिसे लोग सर्च करते है
आपको पहले keyword select करना है Keyword Research कैसे करते है इसके लिए आपको गूगल पर कीवर्ड research वेबसाइट पर जाके कीवर्ड रिसर्च करनी होगी|
फिर उसमे से आपको वो कीवर्ड सेलेक्ट करना होगा जिसका competition कम हो और traffic अधिक हो
✅ 2. Title में Keyword का प्रयोग
आपको पोस्ट के title में keyword का प्रयोग जरूर करना है ताकि अगर कोई सर्च करता है आपकी पोस्ट जल्दी रैंक हो, अगर हो सके तो keyword को title के स्टार्टिंग में ऐड करे|
अगर आप एक solid टाइटल लिखते हो जिसमे keyword का अच्छे ढंग से प्रयोग किया गया है तो आपको ranking में भी मदद मिलती है और ऐसा करने से आपकी पोस्ट title का searching स्कोर बढ़ता है और पोस्ट जल्दी रैंक करती है|
आपकी ब्लॉग पोस्ट title ऐसा होना चाहिए| जिसको पढ़ते ही क्लिक करने का मन करे| आपने title को एक qs की तरह perform करवाना है जैसे Keyword क्या है? (what is keyword?)
✅ 3. पहले पैराग्राफ में keyword का प्रयोग
Keyword का प्रयोग आपने पहले पैराग्राफ में जरूर करना है ताकि गूगल को यह पता चले की आपका ब्लॉग पोस्ट किस बारे में है| आपको कीवर्ड को paragraph में natural तरीके से add करना ताकि पोस्ट में keyword suffring की समस्या उतपन्न न हो|
Keyword suffring एक post readability error होता है जो keyword के अनुचित ढंग से प्रयोग करने के कारण उतपन्न होता है|
इससे आपके पोस्ट Seo पर भी फ़र्क पढता है और पोस्ट को लाइव आने में भी समस्या आती है
✅ 4. Related Keyword का प्रयोग करें
आपको आपने ब्लॉग पोस्ट में related keyword को भी add करना होता है ऐसा करने से आपकी पोस्ट में जान आती है और आपका ब्लॉग पोस्ट multiple keyword पर रैंक करता है|
रिलेटेड कीवर्ड का मतलब जो आपका कीवर्ड title है उससे मिलता जुलता कीवर्ड जैसे example के लिए ”blog” हमारा कीवर्ड है तो हम related keyword में Blogging, Seo, Content writting जैसे कीवर्ड add कर सकते है|
अगर आप अपनी पोस्ट में रिलेटेड कीवर्ड का यूज़ करते है तो आपकी कंटेंट lenth बढ़ जाती है और कंटेंट को लिखने में आसानी होती है|
✅ 5. Image में Alt tag का प्रयोग
जैसे content का seo किया जाता है उसी प्रकार image का भी seo करना बहुत जरुरी होता है| Image का Seo करने के लिए इमेज में alt tag का यूज़ किया जाता है| Alt tag में उस कीवर्ड को add किया जाता है जिस बारे में image को यूज़ किया गया है|
जब हम गूगल में किसी इमेज को सर्च करते है तो image की सर्चिंग इसी alt tag पर होती है
Example के लिए जैसे “Google क्या है”
अगर आपने image में ये keyword या alt tag का प्रयोग किया है तो अगर हम गूगल में सर्च करते है कि ”keyword क्या है” अगर आपने कीवर्ड के ऊपर इमेज बनाई है और आपने keyword क्या है alt tag का यूज़ किया है तो ये कीवर्ड सर्च करने पर आपकी इमेज शो होगी|
✅ 6. H2 और H3 Heading का प्रयोग
ब्लॉग पोस्ट लिखते वक्त हमें heading का मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है क्योँकि हैडिंग से यूजर को article को पढ़ने में आसानी हो जाती है| हैडिंग से यूजर को पता चलता है कि लाइन किस बारे में है इससे यूजर को कंटेंट पढ़ने में मजा आता है जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर जयादा टाइम स्पेंड करता है जिससे आपका ब्लॉग का bounce rate भी घटता है
ब्लॉग पोस्ट में H2 और H3 Heading का प्रयोग करने करने से पोस्ट का कंटेंट लेवल बढ़ता है और रैंकिंग में भी मदद मिलती है| Heading के प्रयोग से आपका ब्लॉग पोस्ट ओरो से better दिखता है
✅ 7. Outbound Link का प्रयोग
Outbound link वह लिंक होता है जब हम आपने ब्लॉग पोस्ट में दूसरी वेबसाइट की link को connect करते है Outbound link को External link भी कहते है| इसका प्रयोग करने से हमारी वेबसाइट को भी बहुत फायदा होता है |
Outbound link से हमारी साइट की रैंकिंग बढ़ती है और साइट जल्दी ग्रो होती है| लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा की आपने अपनी ब्लॉग पोस्ट में जिस भी वेबसाइट का लिंक दिया है उसी रैंकिंग क्या है उसका DA, PA Score क्या है| आपको external लिंक में हाई DA, PA Wikipedia जैसी वेबसाइट का प्रयोग करना है
✅ 8. Internal Link का प्रयोग
External लिंक की तरह internal लिंक भी हमारी पोस्ट में बहुत जरुरी होता है यह वह लिंक होता है जो हम खुद create करते है मतलब यह हमारे other पोस्ट का ही लिंक होता है इसके जरिये हम अपनी other पोस्ट का भी permotion करते है|
Internal लिंकिंग में हमें वो ही पोस्ट लिंक add करने होते है जो हमारी पोस्ट की केटेगरी में आते हो, मतलब पोस्ट से मिलते जुलते होने चाहिए| Internal लिंकिंग की मदद से हम अपनी हर पोस्ट का परमोशन कर सकते है|
✅ 9. Blog पोस्ट में Image का प्रयोग
हर ब्लॉग पोस्ट में image का प्रयोग करने से content में जान आ जाती है| जब कोई यूजर आपको ब्लॉग पोस्ट पढता है अगर आपने आपने पोस्ट में image का प्रयोग किया है तो यूजर को इमेज को देखकर ही पता चल जाता है की टॉपिक की बारे में है|
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में ब्लॉग पोस्ट में image को एक स्थान दिया गया है| आजकल ब्लॉग्गिंग की दुनिया में हर पोस्ट में इमेज को ऐड करना जरुरी हो गया है
Image को यूज़ करने से यूजर को टॉपिक को समझने में आसानी होती है|आपके ब्लॉग पोस्ट की पर्सनालिटी निखर कर आती है|
Image को यूज़ करते वक्त यह ध्यान रखना है कि image का formet PNG या JPG में होना चाहिए और इमेज का size भी मीडियम होना चाहिए|
✅ 10. High Quality Content लिखे
High quality content से मतलब है कि आपको ऐसा कंटेंट लिखना है जो यूजर को पसंद आये, कुछ देर के लिए आप भूल जाइये कि SEO क्या है और आप को यह समझना है कि आपको सिर्फ user friendly कंटेंट लिखना है जो यूजर को आसानी से समझ में आये और यूजर जयादा टाइम स्पेंड करे|
आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हो उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी लिखे, ताकि यूजर जिस के लिए आपकी साइट पर आया है उसका आने का मकसद पूरा हो सके|
आपको ब्लॉग पोस्ट की length 800 words की रखनी है जिस के बारे में लिखा है उसके बारे में complete content होना चाहिए|
✅ 11. Blog Post में URL का प्रयोग
Article को गूगल में रैंक करने के URL का मैन रोल होता है| URL से ही गूगल आपके article को पता करता है कि आर्टिकल किस बारे में है|
Example के लिए : https://www.akblogger.in/blog-kaise-shuru-kare/
- आपको आपने URL में keyword को जरूर add करना है और URL जितना हो सके short रखना है
- URL में सभी words इंग्लिश में होने चाहिए|
✅ 12. Meta Description का प्रयोग
आपको आपने ब्लॉग पोस्ट में meta description जरूर add करना होता है| Meta description add करने से गूगल को पता चलता है कि पोस्ट किस बारे में है|
इससे गूगल आपकी पोस्ट को ऊपर शो करता है इसमें आपने जो short keyword, title, description, Heading में जो भी word यूज़ किये है उसे add करना होता है ऐसा करने से google को आपके article को find करने में आसानी होती है
✅ 13. Italic और Bold Keyword का प्रयोग
आपको Article में Italic keyword का प्रयोग है आपको उन keyword को italic या bold करना है जो आपके ब्लॉग पोस्ट में मैन रोल अदा करते है|
Word को italic या bold करने से आपका आर्टिकल अट्रैक्टिव दिखता है और सर्च रैंकिंग में भी मदद मिलती है|
आपको सभी कीवर्ड को Bold नहीं करना है|
आपने जो focus keyword यूज़ किये है उसे bold कर दीजिये, और जो related keyword है उसे भी bold करे
यह भी पढ़े 👇
- Blogging Meaning in Hindi | Blogging Kaise Karte Hai
- Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai और कैसे बचे?
- WordPress Table of Content in Hindi | टेबल ऑफ़ कंटेंट क्या है?
FAQs: Related Qs SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe?
Qs: क्या SEO Friendly पोस्ट लिखनी जरुरी है?
Qs: User friendly और Seo friendly आर्टिकल में क्या deffirence है
Qs: एसईओ पोस्ट क्या है?
Conclusion
आज दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि ब्लॉग के लिए SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे, अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में success पाना चाहते है तो आपको User friendly आर्टिकल लिखना है| आपका मैन मकसद यह होना चाहिए|
अगर आपकी साइट पर कोई यूजर विजिट करता है तो उसके आने का मकसद solve होना चाहिए|
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट section में जरूर बताये| और अगर आपका को सुझाव है तो जरूर बताये| अगर आप हमारी लेटेस्ट notification पाना चाहते है तो हमें अभी subscribe करे धन्यवाद!
“मैं Aashish Kushwaha, एक passionate content creator और digital entrepreneur हूँ। मुझे Blogging, SEO और Affiliate Marketing का real-time अनुभव है और मैं अपने ब्लॉग पर step-by-step tutorials, case studies और earning tips share करता हूँ। मेरा mission है कि हर beginner blogger online दुनिया में अपना career बना सके।”
Discover more from Akblogger
Subscribe to get the latest posts sent to your email.