Updraftplus Plugin से WordPress Website Ka Backup Kaise Le

User avatar placeholder
Written by Aashish Kushwaha

December 16, 2022

अगर आप एक ब्लॉगर है और Blog पर काम करते है तो आपको Backup के बारे में जरूर पता होगा कि वेबसाइट का Backup हमारे लिए क्यों जरुरी है.

आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगें कि Website Ka Backup Kaise Le?

Backup हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है. अगर आपकी साइट किसी कारण से ब्लॉक या Hack हो जाती है. तो आप उसे Restore नहीं कर पायेगें और आपके द्वारा कि गई सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए जरुरी कि अपनी साइट का Backup लेते रहे

WordPress पर Backup लेने के लिए बहुत से Plugin मौजूद है लेकिन आज हम UpdraftPlus Backup प्लगइन की बात करने वाले है जो बिलकुल फ्री प्लगइन है. इसे हम बढ़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है

इसके आलावा आपको आपने Hosting में भी Backup का ऑप्शन मिलता है. जिसके लिए आपको कुछ Pay करना पढता है

लेकिन आज हम Updraft Plugin की मदद से फ्री में बैकअप कैसे लेते है पूरे प्रोसेस को जानेगें, इसके लिए लास्ट तक बने रहे

क्या WordPress Blog का Backup लेना जरुरी है

मानलीजिए किसी कारण से आपकी वेबसाइट हैक हो जाती है तो इस कंडीशन में Backup की एक मात्र उपाय है जो डाटा को बचा सकता है.

वेबसाइट में कई प्रकार कि समस्या उतपन्न हो जाती है जैसे:-👇👇

  • हैकर द्वारा आपकी साइट को Hack कर लेना
  • किसी कारण से होस्टिंग कंपनी का बंद हो जाना
  • गलती से Data Delete हो जाना

अगर आपको ऐसी कोई समस्या आ जाती है तो अगर आपने बैकअप ले रखा है यही आप आसानी से उसे Restore कर सकते है. और अगर आप दूसरे होस्टिंग प्लेटफॉर्म में जाते है तो आप आसानी से Backup फाइल को Upload करके फिर से अपनी ब्लॉग्गिंग Journey की शुरुआत कर सकते है

अगर आप एक ब्लॉगर है तो हम आपको आपने ब्लॉग का डेली बैकअप लेते रहना चाहिए।

चलिए जानते है कि Updraftplus Plugin से WordPress Website का बैकअप कैसे लेते है

Updraftplus Plugin से WordPress Site का Complete Backup कैसे ले

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप UpdatePlus Plugin का इस्तेमाल करके अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं। ये स्टेप-बाय-स्टेप गाइड हिंदी में है:

Step 1: UpdraftPlus Plugin Install kare

अपने WordPress dashboard में लॉगिन करें.

“Plugins” पर जाये और “Add New” पर क्लिक करें.

“UpdraftPlus WordPress Backup Plugin” सर्च करें.

Plugin को install और activate करें.

Step 2: UpdraftPlus Settings Configure kare

WordPress dashboard में “Settings” पर जाये और “UpdraftPlus Backups” पर क्लिक करें.

“Settings” टैब पर जाएँ.

अपने backup frequency को सेलेक्ट करें, जैसे कि daily, weekly, या monthly.

अपने preference के हिसाब से files और database को select करें

Backup को सेव करने के लिए Google Drive ऑप्शन को choose करें (optional).

Changes को सेव करने के लिए “Save Changes” बटन पर क्लिक करें.

Step 3: Backup Create kare

WordPress dashboard में “UpdraftPlus Backups” पर क्लिक करें.

“Backup/Restore” tab पर जाएँ.

“Backup Now” बटन पर क्लिक करें.

UpdraftPlus plugin आपके वेबसाइट का बैकअप क्रिएट करेगा और progress bar शो करेगा.

जब backup complete हो जाये, आपको “Backup Complete” मैसेज मिलेगा.

Step 4: Backup Download kare

“Existing Backups” सेक्शन में,, recently created backup दिखायेगा.

Backup को download करने के लिए, desired backup पर क्लिक करें.

अब आपको different backup files (database, plugins, themes, uploads, etc.) दिखेगा.

Download करने के लिए file(s) को सेलेक्ट करें और “Download” बटन पर क्लिक करें

इस तरह से आप UpdraftPlus प्लगइन का उपयोग करके अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं। बैकअप फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी, जिसे आप फ्यूचर में Restore करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि अपने बैकअप को सुरक्षित जगह पर स्टोर करें, ताकि आप अपनी वेबसाइट को Restore कर सकें, अगर कोई प्रॉब्लम हो जाए।

यह भी पढ़े:👇

Conclusion

दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी Website Ka Backup Kaise Le कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है या आपको इसे Access करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करे

अगर आप ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें 

Image placeholder

Aashish Kushwaha

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap